Today Breaking News

हाईवे के टोल प्लाजा पर विहिप नेता की पत्नी को पीटा, कार में फास्टैग न होने पर हटा रही थीं बैरियर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर-झांसी हाइवे पर आटा स्थित टोल प्लाजा पर कर्मियों ने कार में फास्टैग न होने पर खुद बैरियर हटा रहीं विहिप नेता की पत्नी से मारपीट कर दी। पूरे प्रकरण का वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया और चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कही है। 

उरई निवासी विश्व हिंदू परिषद के सत्संग प्रमुख रवि राठौर और उनकी पत्नी एकसाथ कार से कालपी जा रहे थे। उनकी कार में फास्टैग नहीं था तो आटा टोल प्लाजा पर पहुंचते ही कर्मी ने रोक दिया। इसपर वाहन चालक और टोल कर्मी के बीच बहस शुरू हो गई।

टोल कर्मी बैरियर के पास आ गए, इस बीच विहिप नेता की पत्नी कार से उतरकर बैरियर हटाने लगीं। इसमें महिला टोल कर्मियों ने उनसे अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। मामला बढ़ने पर भीड़ एकत्र हो गई और थोड़ी ही देर में पुलिस भी आ गई। आटा पुलिस का कहना है कि टोल कर्मी और कार सवार दोनों पक्षों की तहरीर मिली है, मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी।

वीडियो वायरल होने से चर्चा में आया मामला

आटा टोल प्लाजा पर महिला से हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से मामला चर्चा में आ गया। यह वीडियो टोल प्लाज के सीसीटीवी कैमरे का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल पर खड़े कर्मी कार को रोकने का प्रयास करते हैं। इस बीच कार से उतरकर महिला बैरियर हटाने लगती है। टोल कर्मी उसे रोकते हैं लेकिन वह बैरियर हटाने का प्रयास करती है। इसके बाद महिला टोल कर्मी आ जाती हैं और उसे पीछे धकेलते हुए मारपीट करती हैं।

आए दिन टोल प्लाजा पर होता विवाद

वाहन चालकों ने बताया कि आटा टोल प्जाला पर परिवार के साथ निकलना हो तो टोल कर्मी ज्यादा परेशान करते हैं और हमेशा विवाद करते हैं। इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस टोल कर्मियों पर कार्रवाई नहीं करती है। टोल पर लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिये।

'