गाजीपुर में त्योहार के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने संदिग्धों की ली तलाशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में त्योहार के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने सिटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। जिले की पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से डॉग स्क्वायड दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने किया। भारी पुलिस फोर्स ने प्लेटफार्म, सर्क्युलेटिंग एरिया आदि स्थानों को सघनता से चेक किया। साथ ही आने-जाने वाले यात्रियों और संदिग्ध वस्तुओं की सघनता से तलाशी ली।
एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि धनतेरस, दीपावली और डाला छठ त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों को चेक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है और रेलवे स्टेशन पर भीड़ हो जाती है। ऐसे में अराजक तत्वों की तलाश में चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर स्थानीय थाना पुलिस को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। बाजारों में समय-समय पर पेट्रोलिंग की जा रही है।
यात्रियों और उनके सामानों की चेकिंग की गई
उन्होंने बताया कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जनपद पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ द्वारा की गई संयुक्त चेकिंग कार्रवाई में भारी संख्या में पुलिस फोर्स और अफसर मौजूद रहे। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों और उनके सामानों की चेकिंग की गई। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क रहते हुए समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया।
दीपावली और डाला छठ पर रहती है यात्रियों की भीड़
गाजीपुर बिहार से सटा जिले होने की वजह से दीपावली और डाला छठ में यात्रियों की भीड़ जिले के स्टेशनों पर बढ़ जाती है। ऐसे में जिला एवं पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए मुस्तैदी बढ़ाये हुए है।