दिवाली पर वाराणसी लौटने वाले यात्रियों की ट्रेन में भारी भीड़, टिकट बुक कराने वालों को भी हो रही दिक्कत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. दिवाली पर घर लौटने वाले कामगारों की भीड़ से रविवार को ट्रेन का एसी कोच भी जनरल बना रहा। शिकायत पर कैंट स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने कुछ गाड़ियों के एसी कोच को खाली भी कराया। दिल्ली और मुंबई रूट से आईं ट्रेनें खचाखच रहीं।
इस बार दिवाली के कारण भीड़ बहुत अधिक रही। दिल्ली, मुम्बई , सूरत, हैदराबाद और कोलकाता समेत महानगरों की गाडियां पैक होकर गुजर रही हैं। हालात यह रहे कि जिन यात्रियों ने तीन महीने पहले टिकट बुक कराया था, उन्हें भी ट्रेन में बैठकर ही आना पड़ रहा है। मुंबई की ओर से आई आने वाली कामायनी, बलिया जाने वाली सारनाथ, काशी एक्सप्रेस का हाल बेहाल था। प्लेटफार्म पर यात्रियों ने बताया कि दिवाली पर घर जा रहे हैं अब छठ पूजा के बाद दो नवंबर को वापस आएंगे।
यात्रियों को संभालने में छूट रहे पसीने
वाराणसी से जाने वाले दूर-दराज के यात्री ट्रेनों में भीड़ के चलते जहां हलकान रहे, वहीं उन्हें संभालने में रेलवे प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। आलम यह रहा कि लगभग सभी ट्रेनों के आने के पहले ही जहां प्लेटफार्म पर जगह भर जा रही थी, वहीं गलत साइड से भी लोग जाने से नहीं मान रहे थे।