Today Breaking News

गाजीपुर के पांच खिलाड़ियों का प्रदेश खो-खो टीम में चयन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील अंतर्गत रेवतीपुर निवासी पांच खो खो खिलाड़ियों का प्रदेश की खो खो टीम में चयन हुआ है। उनके इस उपलब्धि से क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्रवासी एवं खेल प्रेमी खिलाड़ियों के इस उपलब्धि को दिवाली के उपहार के रूप में देखे हैं लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी है।

उत्तर प्रदेश के सब जूनियर बालक व बालिका खो खो टीम का चयन ट्रायल 18 व 19 अक्टूबर को गाजियाबाद में हुआ था। जिसमें सेवराई तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर गांव निवासी बालिका वर्ग में श्वेता राय, अंशी राय, काजल गौड़ एवं अन्नू पांडेय का प्रदेश की खो खो टीम में चयन हुआ है। वहीं बालक वर्ग में आयुष गुप्ता का उत्तर प्रदेश टीम में चयन हुआ है। यह सभी पांच खिलाड़ी प्रदेश का नेतृत्व करते हुए महाराष्ट्र प्रांत के सतारा जिले में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

खो-खो प्रशिक्षक राधेश्याम यादव ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा व सही दांव पेच की बदौलत गाजियाबाद में आयोजित हुए चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए प्रदेश की खो खो टीम में अपनी जगह पक्की की है। यह प्रतियोगिता 18 व 19 अक्टूबर को आयोजित थी। सोमवार को खिलाड़ियों के घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर सभी का स्वागत सम्मान किया है। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है।

'