गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, आधा दर्जन असलहे बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीती देर मुठभेड़ में पुलिस ने एक पेशेवर और शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह जख्मी भी हो गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से 5 अवैध तमंचा और 1 रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि बीती आधी रात के बाद थानाध्यक्ष शादियाबाद द्वारा टीम के साथ बैरिकेडिंग लगाकर शादियाबाद कस्बा के पास चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली की पैशन प्रो बाइक सवार बदमाश हंसराजपुर की तरफ से आ रहा है, उसके पास काफी मात्रा में असलहा है जिसे कहीं बेचने के लिए जा रहा है।
पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश
हंसराजपुर की तरफ से आ रहा बदमाश ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। थाना प्रभारी शादियाबाद द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए बदमाश का पीछा किया गया। स्क्वाड टीम और एसओ सादात मजुई तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। वायरलेस पर मिली सूचना पर जवाबी कार्रवाई में मजुई चौराहे से आगे रेलवे अंडरपास के पहले उस बदमाश का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए अपनी बाइक को गिराकर भागने का प्रयास किया।
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश महेश चन्द्र यादव निवासी आजमगढ के पैर में गोली लगी गई और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से 5 अवैध तमंचा और 1 रिवाल्वर बरामद किया गया। बदमाश को सीएचसी अस्पताल सैदपुर में भर्ती कराया गया है।