भारी पड़ेगी सवि और वीनू की नादानी, सई से फिर नफरत करेगा विराट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार है सीरियल में अब दशहरे वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है। दशहरे पर विनायक सवि के घर जाता है। वहीं सवि और वीनू का प्लान बन जाता है कि दोनों मेले में जाकर उनके पेरेंट्स को खोजेंगे। इस बीच दोनों एक ऑटो में बैठ जाते हैं और मेले में पहुंचते हैं। सवि घर पर चिट्ठी छोड़कर जाती है जिसे पढ़कर सई के होश उड़ जाते हैं। पाखी को खबर लगती है तो उसका सिर चकरा जाता है। अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे सवि और विनायक दशहरे में अपनी जान खतरे में डाल लेते हैं।
ऑटो से गायब हुए बच्चे
गुम है किसी के प्यार के करंट ट्रैक से दर्शकों की बोरियत बढ़ती जा रही है। मेकर्स ने इसे कुछ ज्यादा ही लंबा खींच दिया है। सैराट फैन्स सई और विराट को एक होते देखना चाहते हैं लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा। सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवि और वीनू ऑटो पर बैठकर मेला देखने चले जाते हैं। अकेले बच्चों और ऑटो वाले की बातचीत से लगता है कि ऑटो वाला उनके साथ कुछ गलत कर सकता है। हालांकि वह बच्चों को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच जाता है।
फिर टूटेगा सई का दिल
स्टेशन पर देखता है कि बच्चे ऑटो से गायब हैं और फोन छोड़ गए हैं। आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि और विनायक जलते रावण के पुतले के पास फंस जाएंगे। विराट उन्हें बचाएगा। अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि सई विराट को सवि की असलियत बताने जाएगी। ऐसा लगेगा कि सब ठीक होने वाला है लेकिन इसी बीच ट्रैक पलट जाएगा। सई विराट को सच बताने जाएगी लेकिन जब वह पहुंचेगी तो विराट पाखी की तारीफ कर रहा होगा। यह सुनकर वह अपना फैसला बदल लेगी।