Today Breaking News

गाजीपुर में चौकीइंचार्ज पर महिलाओं से मारपीट का आरोप, झगड़े की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में करण्डा थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में झगड़े के बाद आरोपियों की तलाश में गई पुलिस टीम पर महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगा है। मामले में बड़सरा चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने एसपी से गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान रीना सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

छह अक्टूबर को गांव में हुआ था झगड़ा

प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ लड़कों में झगड़ा हो गया था। जिसकी सुचना पर बड़सरा चौकी इंचार्ज सुनील शुक्ला बच्चों के घर गए। बच्चों के न मिलने पर घर पर मौजूद महिलाओं को गालियां दीं। उनको पीटा गया। चौकी इंचार्ज के इस कृत्य से घर की महिलाएं और परिजन डरे हैं। उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज ने महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की है।

Apply In All Posts

पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए बडसरा चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही उन्हें निलंबित करने की भी मांग उठाई है। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Apply In All Posts
'