डीडीओ ने मेंकी शौचालयों की जांच, दो-तीन दिनों में प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी राजेश यादव ने शेरपुर ग्राम पंचायत में शौचालयों के संबंध में की गई शिकायत की स्थलीय जांच की। ग्राम पंचायत बड़ी होने के कारण शौचालयों की संख्या अधिक होने के दृष्टिगत जिला विकास अधिकारी ने शेरपुर व सेमरा के शौचालयों के स्थलीय निरीक्षण के लिए खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता कन्हैयालाल मौर्य व सहायक विकास अधिकारी आइएसबी राजकुमार यादव के साथ विकास खंड में तैनात सचिवों को जांच कार्य में लगाते हुए दो-तीन दिनों के अंदर जांच प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया।
ग्राम पंचायत शेरपुर के अंतर्गत शेरपुर कला, शेरपुर खुर्द, सेमरा, धर्मपुरा सहित कई राजस्व ग्राम सम्मिलित हैं। राजस्व ग्राम सेमरा निवासी उमेश राय व मनोज राय ने ग्राम पंचायत शेरपुर में 2258 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण किए बिना 2 करोड़ 70 लाख से अधिक धनराशि आहरित कर लेने का आरोप लगाया था।
वर्ष 2020-21 में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने जांच रिपोर्ट दी। जांच रिपोर्ट पर आपत्ति करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश राय ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पुनः जांच की यह कहते हुए मांग की थी कि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने स्थलीय जांच किए बिना ही रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।
उनके प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अंतिम जांच के लिए जिला विकास अधिकारी राजेश यादव को जांच अधिकारी के रूप में नामित किया। शिकायतकर्ता मनोज राय, ओम प्रकाश राय, ग्राम पंचायत सचिव सूर्यभान राय तथा पूर्व सचिव रजनीकांत पांडेय, सोमनाथ शुक्ल, पिंटू कुमार, सरोज, अजीत गौतम, चंद्रिका प्रसाद आदि रहे।