Today Breaking News

गाजीपुर में दुल्हन की तरह सजाए गए घाट, सुरक्षा के लिए नाव और गोताखोर तैनात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में छठ पूजा में शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं। गंगा घाटों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। गंगा घाट के प्रवेश द्वार पर आकर्षक तरीके से गेट बनाया गया है। लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

वहीं छठ पूजा कमेटियों द्वारा आगंतुकों के आकर्षण के लिए रंगोली भी बनाई गई है। शहर के गंगा घाटों की सफाई नगर पालिका के जिम्मे है।

गंगा घाटों पर बनवाया गया सेल्फी प्वाइंट इस बार डाला छठ पूजा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। शहर के प्रमुख गंगा घाटों पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया गया है। इस बार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि कोई भी व्रती महिला उस रस्सी के आगे ना बढ़ पाए। नाव और गोताखोरों की तैनाती की गई है।

जनपद के सभी गंगा घाटों पर सामान्य से अधिक पानी है, जो छठ पूजा व्रतियों और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि शहर में 34 गंगा घाट हैं, जहां छठ पूजा का आयोजन होता है। जनपद के सभी घाटों के लिए कुल 75 नावों को एक्टिव मोड में रखा गया है। गोताखोर, पुलिसकर्मी और आपदा मित्र सहित राहत बचाव कार्य के लिए वालंटियर मौजूद रहेंगे।

अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अरुण कुमार ने गाजीपुर वासियों को सुरक्षित डाला छठपूजा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कहा गया है कि निर्धारित मार्ग पर ही चलें। गाड़ियां निर्धारित मार्ग पर ही पार्क करें। महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चों के पास अपने घर पर पता, मोबाइल नम्बर अवश्य रखें। बैरिकेडिंग को न पार करें। पूजा के निर्धारित क्षेत्र में आतिशबाजी न करें। गन्दगी न फैलायें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपदा मित्र या स्वयंसेवक से सम्पर्क करें।

'