गाजीपुर में अवथहीं पुलिया की ढलाई पूर्ण, 28 दिन बाद खुलेगा शटरिंग, स्थानीय लोगों में हर्ष
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोनिवि की तंद्रा टूटी और अवथहीं गांव के उत्तरी छोर पर काफी दिनों से ढलाई के छड़ बांध कर छोड़ी गई पुलिया की ढलाई कार्य शनिवार की देर रात पूर्ण करा दिया गया। इसके 28 दिन बाद लोगों का आवागमन अब इस पुल से शुरू हो सकेगा। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है।
अवथहीं पुलिया पर काफी दिनों से ढलाई के लिए छड़ बांधकर छोड़ दिया गया था। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
बसनियां पुलिस का कार्य अभी भी लंबित
विभागीय अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और शनिवार को पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता विशाल सिंह अपने विभागीय सहयोगी अवर अभियंता महेंद्र प्रसाद के साथ अवथहीं पहुंचे। ढलाई अपनी उपस्थिति में शुरू कराया, जो देर रात तक चला। हालांकि बसनियां पुलिया के अप्रोच बनाने का कार्य अभी भी शुरू नहीं हो सका है।
अप्रोच बनाने का कार्य जारी रहेगा: सहायक अभियंता
सहायक अभियंता विशाल सिंह ने बताया कि पुलिया की शटरिंग 28 दिन बाद ही खोली जाएगी। इस बीच पुलिया के दोनों तरफ मिट्टी आदि डालकर अप्रोच बनाने का कार्य होता रहेगा। बसनियां के पास निर्माणाधीन पुलिया का अप्रोच भी शीघ्र ही बनवाकर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कोटवा नारायणपुर-लट्ठूडीह मार्ग पर बसनियां के पास निर्माणाधीन पुलिया की ढलाई होने के बाद भी अप्रोच न बनने के कारण आवागमन शुरू नहीं हो सका है।