गाजीपुर में मुख्तार के सहयोगी पर बड़ी कार्रवाई, गणेश मिश्रा की 14.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य गणेश मिश्रा पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खास गणेश मिश्रा की 14.20 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की है। पुलिस ने गणेश मिश्रा की सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर में स्थित सम्पत्ति के साथ 4 भू-सम्पत्तियां भी कुर्क की हैं। पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत गणेश मिश्रा पर कुर्की की कार्रवाई की है।
मुख्तार अंसारी के सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा के नाम से रजदेपुर देहाती में अराजी संख्या 113 में 153 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति, 76.2 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति, कपूरपुर एनएजेड तहसील सदर में 0.207 हेक्टेयर भू-सम्पत्ति, जिसमें क्रेता गणेशदत्त मिश्रा द्वारा रकबा 0.08952 हेक्टर की बिक्री के पश्चात रकबा 0.11748 हेक्टेयर अर्थात 1174.8 वर्ग मीटर शेष है।
पिता के नाम की संपत्ति भी कुर्क
इसी रजिस्ट्री में गणेशदत्त मिश्रा द्वारा अराजी संख्या 139/6 रकबा 0.254 अर्थात 2540 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति और सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा के पिता शिव शंकर मिश्रा नाम से मौजा रजदेपुर देहाती तहसील सदर में अराजी संख्या 174 में रकबा-0.026 हेक्टेयर अर्थात 260 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति कुर्क की गई है।
गैंगस्टर के तहत की गई कार्रवाई
इसकी कीमत कुल मिलाकर 14 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि यह कुर्की की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर कुर्की की कार्रवाई को पूरा किया।