वाराणसी में बस और डंफर में टक्कर, चार लाेग घायल, गलत दिशा से आने से हुआ हादसा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. विश्वसुंदरी पुल के पहले बस चालक की लापरवाही के कारण डंफर और बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में बैठे चार यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर सोमा रोडीज के एंबुलेस से कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। टोल प्लाजा कर्मियों ने बताया कि डाफी से विश्वसुंदरी पुल की तरफ गलत दिशा जा रही बस सुबह पांच बजे डंफर में टकरा गई। डंफर चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
हादसे के दौरान बस में सवार सोनभद्र के घोरावल , देवगढ के रहने वाले सोनू (21 वर्ष) का पैर टूट गया । जबकि नरही, बलिया की रहने वाली चंद्रावाती देवी (60 वर्ष), चंदा देवी (55 वर्ष), बाबूलाल (26 वर्ष) को हल्की चोट लगीं हैं। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
डंफर चालक फरार हो गया
बस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर लंका बृजेश कुमार सिंह घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा। इसके बाद क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटवाया। इंस्पेक्टर लंका बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बस बिहार से यात्रियों को लेकर चालक आया और अचानक दूसरे लेन पर मोड़ दिया। इसी बीच तेज गति से आ रहे डम्फर से टक्कर हो गई । हादसे के बाद डंफर चालक फरार हो गया। जबकि बस चालक सुरेश भी बाल बाल बच गया।
बताते चलें कि सामनेघाट मुरारी चौक में अवैध बस स्टैंड बंद होने के बाद बिहार और झारखंड को चलने वाली बसें विश्वसुंदरी पुल के ऊपर अवैध बस स्टैंड बनाकर चालक सवारियों को बैठाते उतारते हैं । इसको लेकर सोमा रोडीज की तरफ से शिकायत के बाद परिवहन विभाग ने तीन बसों को सीज किया लेकिन उसके बाद भी संचालकों पर कोई असर नहीं हुआ । नेशनल हाइवे पर डाफी से लेकर रामनगर तक अवैध बस स्टैंड के कारण हादसे का डर बना रहता है।