गाजीपुर के रुद्रांश ने संगीत प्रतियोगिता में लहराया परचम, लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने किया सम्मानित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद के कठवामोड़ क्षेत्र के महुआरी गांव के रहने वाले रूद्रांश प्रताप सिंह ने तबला वादन में नाम रोशन किया है। प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता तबला वादन बाल वर्ग अलंकरण 2021-22 में प्रथम स्थान हासिल किया है।
परिजनों के अनुसार रूद्रांश का बचपन से ही गीत-संगीत में रुचि रही है। वह पढ़ाई के साथ तबला वादन भी प्रतिदिन सीखता था और रियाज करता था।
गांव के लोगों ने जताई खुशी
प्रदेश में तबला वादन प्रतियोगिता में पहला स्थान मिलने पर महुआरी गांव के लोगों में खुशी की लहर है। 19 अक्टूबर की देर रात लखनऊ में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित उल्लास उत्सव में लोक गायिका मालिनी अवस्थी की ओर से रूद्रांश को पुरस्कृत किया गया।
कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं रुद्रांश
रुद्रांश को चाइल्ड प्रॉडिगी यूट्यूब सेंसेशन के तौर पर भी जाना जाता है। बेहद कम उम्र से ही रुद्रांश तबले की थाप से लोगों का मन मोहते रहे हैं। रुद्रांश के सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ चुके हैं। गाजीपुर जनपद, मंडल स्तर और प्रदेश स्तर के अन्य कई प्रतियोगिताओं में भी रुद्रांश ने बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार जीता है।