Today Breaking News

गाजीपुर में सामाधान दिवस पर पांचों मामले हुए निस्तारित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना परिसर में समाधान दिवस उपजिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुल पांच फरियादी संबंधित मामलों के निस्तारण कराने के लिए पहुंचे थे। जिसमें तीन राजस्व से जुड़ें मामलों का तत्काल निस्तारण कराया गया। वहीं पुलिस से जुड़े मामलों का भी तत्काल निस्तारण किया गया।

एसडीएम हर्षिता तिवारी ने कहा कि राजस्व के मामले में निष्पक्षता के साथ जांच कराकर मामले का निस्तारण कराया जाय। समाधान दिवस के मौके पर आए फरियादियों के मामले को गंम्भीरता के साथ निस्तारण समयावधि में किया जाए। जिससे छोटे -छोटे मामले का निस्तारण किया जा सके। 

उन्होने राजस्व के मामले में लेखपाल सहित कानूनगों को चेताया कि किसी भी फरियादी को बिना कार्य के परेशान न किया जाय। ऐसे शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय, एसआई ओंमकार तिवारी, विकाश सिंह, रविप्रकाश,अम्बुज मिश्रा, अजय कुमार सहित सभी कानूनगों व लेखपाल मौजूद रहे।

 
 '