Today Breaking News

ओमप्रकाश राजभर के आने से धरती अशुद्ध हो गई थी- सुभासपा के बागी नेताओं ने कराया शुद्धिकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के घोसी तहसील के पिढ़ावल क्षेत्र अंतर्गत लाखीपुर गांव में ओमप्रकाश राजभर से खफा सुभासपा के बागी नेताओं ने सावधान यात्रा कार्यक्रम स्थल का हवन पूजन और गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण कराया।

ओमप्रकाश राजभर ने इसी गांव में किया था शक्ति प्रदर्शन

बताते चलें कि ओमप्रकाश राजभर ने जिले के लाखीपुर गांव में सावधान यात्रा निकालकर एक बड़ी रैली का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन किया था। जिसके बाद गांव के राजभर समाज के लोगों ने अगले ही दिन कार्यक्रम स्थल पर गंगाजल छिड़क कर उसका शुद्धिकरण कर दिया।

कुछ दिन पहले ही लगे थे राजभर का गांव में आना मना है, बैनर पोस्टर

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही इस लाखीपुर गांव में राजभर समाज के लोगों ने ओमप्रकाश राजभर का प्रवेश वर्जित कर ओमप्रकाश राजभर का गांव में आना मना है के बैनर और पोस्टर से गांव को पाट दिया था।

लोगों की दिखी नाराजगी ,किया शुद्धिकरण

शुद्धीकरण कर रहे लोगों का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर राजनीतिक जोकर हैं जो बे पेंदी के लोटा है टिकटों को बेचकर धन कमाया है उनके साथ कोई जनाधार नहीं है इसी गांव में आकर यहां के लोगों को दरिद्र कहा जिन लोगों ने उनका साथ दिया उनको राक्षस और रावण की संज्ञा दे डाली उन्होंने इस धरती और वातावरण को कलंकित किया है इसलिए आज सुबह हवन पूजन और गंगाजल खेड़ी कर वातावरण को शुद्ध किया गया है।

'