गाजीपुर में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 37 वाहनों का हुआ ई-चालान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख जगहों पर आज पुलिस ने दीपावली को देखते हुए संदिग्धों की तलाश व उनपर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए जाने के क्रम में दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान 37 वाहनों का ई-चालान करने के साथ ही एक वाहन को सीजन करने की कार्रवाई अभियान के तहत ही पुलिस ने 14000 हजार जुर्माना भी वसूला। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों व उनके स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा।
वाहन चालक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अभियान के समाप्त होने के इंतजार में वाहनों को सड़क किनारे खड़ा हो रफ्फूचक्कर हो लिए। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि इस दौरान चालकों व वाहन पर बैठे लोगों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों व सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जागरूक भी किया। बताया कि अब तक पुलिस के द्वारा इस महीने में 257 वाहनों का ई-चालान किया जा चुका है।
चार पहिया गाड़ियों से उतरवायी काली फिल्म
इसके अलावा कई चार पहिया वाहनों पर से शीशे पर लगी काली फिल्म भी उतरवाया गया। उन्होंने वाहन चालकों को चेताया कि ओवरलोडिंग, बिना परमीट, काफी फिल्म, बिना नंम्बर प्लेट के मार्गों पर यात्रा के दौरान चेकिंग के समय पकडे जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान व सीज करने की भी कार्रवाई की जायेगी। इस वाहन चेकिंग के दौरान सतर्क पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाश में चार पहिया वाहनों, दो पहिया सहित सवारियों की जमकर तलाशी ली, जिसके कारण लोगों में अफरातफरी मची रही।
पुलिसकर्मियों ने दी आराम से चलने की सलाह
बहुत लोग तो अभियान से बचने के लिए नई तरकीब के तहत दो पहिया वाहनों से उतर पैदल हो उसे धक्का देकर निकलते रहे। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि बिना हेलमेट, ओवरलोड, बिना नम्बर के वाहनों को किसी सूरत में मार्ग पर नहीं चलने दिया जायेगा। जो नियमों को हाथ में लेने की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।