गाजीपुर में धनतेरस पर दमका बाजार, 50 करोड़ का हुआ कारोबार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. धनतेरस पर्व पर शनिवार को झूमकर कारोबार चला और बाजार गुलजार रहे। धनतेरस पर मुहूर्त और शनिवार का दिन कारोबार में कुछ बाधक बना लेकिन फिर भी लगभग 45-50 करोड़ की औसतन कारोबार और खरीदारी का अनुमान है। परंपरागत बर्तन की खरीद से लेकर सराफा, इलेक्ट्रानिक, फर्नीचर आदि की दुकानों पर जहां महिलाओं की संख्या अधिक थी, वहीं वाहनों के बड़े-बड़े शोरूम में ग्राहक जमे हुए थे। स्टील, पीतल और नान स्टिक बर्तनों की भी जबरदस्त डिमांड बनी रही। भारी तथा बड़े बर्तनों की अपेक्षा हल्के, छोटे तथा उपयोगी आइटम खूब बिके। बाजारों में सराफा, बर्तन, कपड़े, साज सज्जा, इलेक्ट्रानिक के सामानों की जमकर बिक्री हुई।
शनिवार को सुबह से लेकर देर रात तक सराफा बाजार लोगों की चहल-पहल से गुलजार रहा। धनतेरस पर्व पर बाजारों में उमड़ी भीड़ और खरीदारी के आगे बढ़ती महंगाई बेअसर रही। हर तबके के लोगों ने अपनी हैसियत के मुताबिक कुछ न कुछ खरीदारी की और परंपरा को कायम रखा। दोपहर बाद दुकानों पर अधिक भीड़ देखने को मिली। स्टील के बर्तनों में लोटा, गिलास, कटोरी आदि छोटे सामानों के साथ ही पीतल के भी बर्तनों की मांग बढ़ गई है।
इस बीच नान स्टील के बर्तनों जैसे पतीली, कढ़ाई, तावा, तसली आदि की खूब बिक्री होती रही। इसी प्रकार फाइवर की क्राकरी को भी लोगों ने पसंद किया। बर्तन व्यवसायी भोला वर्मा ने कहा कि हर प्रकार के बर्तनों के भाव में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है। हम ग्राहकों को कम लाभ में बिक्री कर रहे हैं। इसी प्रकार दो पहिया, तीन पहिया तथा चार पहिया वाहनों की भी खूब बिक्री बनी रही।
पहले से बुकिंग करा रहे लोगों ने आज अपनी डिलीवरी ली। जिले भर में आज करीब चार हजार बाइक तथा करीब 500 से अधिक आटो, ट्रैक्टर, जीप तथा कार आदि की बिक्री हुई है। शहर समेत कस्बों के हीरो होंडा, बजाज, टीवीएस, सूजुकी, होंडा आदि के शोरूम पर अधिकतर ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करा लिया था।
मारुति कार, बोलेरो, स्कार्पियों के साथ ही कई ट्रैक्टरों की भी डिलीवरी होती रही। तहसील तथा कसबों में भी मौजूद डीलर तथा एजेंसियों पर ग्राहकों की भीड़ बनी रही। इसके अलावा मोबाइल तथा इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर भी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि की जबरदस्त खरीदारी का क्रम बना रहा।
इस मौके पर कई कंपनियों की ओर से छूट की स्कीम तथा ऑफर दिया गया था। मोबाइल का बाजार भी गरम रहा। जिले भर की मोबाइल की दुकानों पर दिनभर भीड़ बनी रही। इसी प्रकार प्लास्टिक की कुर्सी-मेज स्टूल, मैट्रेस, कंप्यूटर कुर्सी, कंप्यूटर टेबुल आदि फर्नीचर के सामान की भी जोरदार खरीदारी हुई। जिले के मुहम्मदाबाद, जमानिया, सैदपुर, जखनिया, सेवराई, कासिमाबाद आदि सभी तहसील क्षेत्रों के कसबों और बाजारों में विभिन्न खरीददारी के चलते भीड़ बनी रही।