Today Breaking News

गाजीपुर में 16 परीक्षा केद्रों पर शुरू हुई PET परीक्षा, डीएम और एसपी ने परखी व्यवस्था

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुई। सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा केंद्रों कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। PET परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर डीएम आर्यका अखौरी व एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने परीक्षा केंद्र स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय और पीजी कॉलेज गोराबाजार का निरीक्षण किया।

बता दें कि दो दिन में चार पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए गाजीपुर में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। यहां कुल 35520 परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

डीएम बोलीं-परीक्षा को नकलविहीन सभी का कर्तव्य

डीएम ने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से कराना हम सभी का कर्तव्य है। परीक्षा में कहीं भी किसी भी प्रकार की नकल होने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

'