गाजीपुर डीएम का 6 माह में सभी सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में डीएम आर्यका अखौरी ने मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने एसडीओ विद्युत मोहम्मदाबाद के द्वारा उपभोक्ताओं के कॉल रिसीव न करने की शिकायत प्राप्त होने पर एक अन्य मोबाइल से 03 बार फोन कराया। लेकिन एसडीओ फोन नहीं उठाये। डीएम ने एसडीओ और अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप से स्पष्टीकरण मांगा है।
डीएम ने जनपद की खराब सड़कों का संज्ञान लिया। साथ ही निर्माण विभाग को प्रत्येक माह की कार्य योजना बनाकर अगले छः माह के अन्दर खराब सड़कों को शत-प्रतिशत सही कराने का निर्देश दिया। समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया था। वे अपने तहसील या विकास खण्ड मुख्यालय पर ही निवास करेगें। प्रतिदिन कार्य दिवस में सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनेगें और उसका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करेगें।
अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी
सीयूजी/व्यक्तिगत मोबाइल पर प्राप्त होने वाली कॉल को खुद रिसीव करेगें। यदि इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बरती जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। बावजूद इसके विद्युत एसडीओ मोहम्मदाबाद द्वारा फोन रिसीव न करने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। साथ ही जवाब तलब किया है।
मुख्यालय पर निवास करते है अधिकारी
डीएम ने कहा कि उपजिलाधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसील मुख्यालय में रात्रि निवास न करके जिला मुख्यालय पर निवास करते है। जबकि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं शासन स्तर से निर्देशित किया गया है कि ये तहसील मुख्यालय पर निवास करेगें। प्रतिदिन जनता की समस्याओं को सुनेगें।