गाजीपुर में पोखर में डूबे युवक का मिला शव, गोताखोरों ने 24 घंटे बाद खोजा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोङरी गांव मे स्थित पोखरे पर एक दिनपूर्व पोखरी में डूबने से एक युवक कि मौत हो गई थी। जिसे रविवार की देर शाम 24 घंटे के बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
प्राप्त प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरडी निवासी ब्रह्मजीत सिंह का पुत्र सुशील सिंह उम्र 37 शनिवार की देर शाम पोखरी पर घाट के लिए गया था। ग्रामीणों देखा कि कपड़ा खोलकर पोखरी में नहाने लगा। धीरे धीरे गहरे पानी में चला गया। पोखरी में डूबता हुआ देख ग्रामीणों ने शोर शराबा किया।
गहरे पानी में जाने से गई जान
पास के ग्रामीण जब तक पहुंचे तब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि पोखरी में विक्षिप्त दशा में नहाने लगा जिससे डूब गया। ग्रामीणों का कहना था कि युवक मानसिक विक्षिप्त था।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी खोजबीन के बाद भी शव का पता नहीं लगाया जा सका।
24 घंटे बाद गोताखोरों ने खोजा शव
पुनः रविवार के दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा गोताखोरों के माध्यम से 24 घंटे बाद रविवार की देर शाम पोखरे से युवक के शव को निकाला गया तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। मरदह थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आपसी सहमति से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।