गाजीपुर में निवनिर्मित सड़क का लोकार्पण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर पालिका परिषद की ओर से शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रोफेसर कालोनी में नव निर्मित इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली का लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल भी मौजूद रहीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं और सरिता अग्रवाल दोनों लोग हमेशा किसी न किसी कार्यक्रम में मिलते रहते हैं। इसलिए इनसे काफी लगाव सा हो गया है। हम दोनों नारी शक्ति मिलकर जिले व नगर का सामूहिक विकास करेंगे। हम चाहते हैं कि अगला कार्यकाल भी सरिता का ही हो, ताकि मेरा साथ बना रहे।
लोगों से सहयोग की अपील
भाजपा के जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा कि जिस प्रकार से नगर में लोकार्पण का सिलसिला चल रहा है, उससे यह प्रमाणित होता है कि चारों तरफ प्रत्येक क्षेत्र में सामूहिक विकास हुआ है। पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं विकसित हेतु किए जा रहे प्रयास में लोगों से सहयोग करने की अपील की। कहा कि आपके सहयोग क बिना कोई भी काम करना मुश्किल रहता है।
7 लाख की लागत से बनी सड़क
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड नं0 17 के प्रोफेसर कालोनी में नवीन सिंह के मकान से अरविन्द कुमार सिंह के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली का लगभग 7 लाख की लागत से निर्माण कराया गया है। उन्होंने नगर में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए आगामी दिनों में नगर के विकास के लिए और भी टेण्डर निकलने की बात कही।