14 अक्टूबर को गाजीपुर आएंगे मनोज सिन्हा, लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का गाज़ीपुर आगमन 14 अक्टूबर को हो रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार 14 अक्टूबर को दिन में 12 बजे वाराणसी हवाई अड्डा से सड़क मार्ग से ग़ाज़ीपुर पहुंचेंगे। प्रोटोकॉल प्रभारी अधिकारी ने बताया कि उप राज्यपाल, जम्मू और कश्मीर मनोज सिन्हा शुक्रवार को वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थाान करेंगे।
सड़क मार्ग द्वारा जनपद गाजीपुर में 2 बजे पीडब्लूडी डाक बंगला गाजीपुर में पहुंचेंगे। इसके बाद 4 बजे ग्राम मोहनपुरा, तहसील मुहम्मदाबाद पहुंचने के बाद 8 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। मनोज सिन्हा का जन्म गाजीपुर के मोहनपुरा में हुआ था। 2014 लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से जीत हासिल करने के बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री बनाए गए थे।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
बीते 2019 की लोकसभा चुनाव में माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का उप राज्यपाल बनाया गया। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल पद पर आसीन होने के बावजूद मनोज सिन्हा का गाजीपुर से जुड़ाव बना रहा। कुछ दिन पहले उनके पुत्र अभिनव सिंह की गाजीपुर में सक्रियता से राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया था। वहीं अब मनोज सिन्हा का गाजीपुर दौरा सियासी पंडितों के लिए चर्चा की नई वजह बना हुआ है।