Today Breaking News

धनतेरस पर खरीद लीजिए ये बर्तन, सेहत को मिलेंगे कई चौंकाने वाले लाभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. धनतेरस पर धातु खरीदना शुभ माना जाता है. सदियों से ये परंपरा चली आ रही है. इसके पीछे की एक वजह सेहत भी होती है क्‍योंकि कई धातु ऐसी होती है जो आपकी हेल्‍थ को बहुत फायदा पहुंचाती है. इन धातुओं से आपकी हेल्‍थ को कई फायदे होने वाले हैं? पुराने जमाने में लोग लोहे या मिट्टी के बर्तनों का यूज करते थे. अगर आपको बोला जाए कि आप भी आपके ऑफिस में पीतल के बर्तन में पानी पीएं तो शायद आप ऐसा न करें लेकिन कई लोग ऐसा करते हैं क्‍योंकि इसके पीछे कई स्‍वास्‍थ लाभ जुड़े हैं. इसलिए आप भी चांदी, पीतल, मिट्टी और स्टील के बर्तन का फायदा जान लीजिए.  

चांदी के बर्तन आपको बचाएंगे संक्रमण से 

चांदी धातु महंगी होने की वजह से इसके बर्तन हर कोई नहीं खरीद सकता, लेकिन इन बर्तनों में खाना खाने का फायदा आपको जरूर जान लेना चाहिए. पुराने जमाने में राजा-महाराजा यूं ही नहीं इसका यूज करते थे. अगर इन बर्तनों में खाना खाया जाए तो आप कई संक्रमण से बच सकते हैं क्‍योंकि चांदी में एक खास गुण होता है जिस वजह से पेट दर्द और प्यास को लंबे समय तक कंट्रोल करने में मदद मिलती है. आपको बता दें कि चांदी में एक खास गुण होता है जिस वजह से इसमें बैक्टीरिया नहीं जमते हैं.   

पीतल बर्तन के होते हैं कई फायदे

पीतल के बर्तनों का यूज सदियों से चला आ रहा है. आयुर्वेद में भी इसके फायदे बताए गए हैं. अगर इसमें खाना पकाया जाए और खाया जाए तो पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है. अक्‍सर ठंड में कफ की समस्‍या लोगों को होती है. इस धातु का उपयोग करने से आपको इसमें राहत मिल सकती है. इसके अलावा कृमि रोगों में भी इससे फायदा मिलता है.   

तांबे में होते हैं ये गुण 

तांबे में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है. जिससे ये पेट की सूजन को कम करने और पेट में मौजूद खराब बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है. अगर नियमित तौर पर तांबे के बर्तन में खाना पकाकर खाया जाए तो अल्सर, अपच और संक्रमण जैसी बीमारियां दूर हो सकती हैं. 

मिट्टी के बर्तन में होते हैं ये गुण 

आज भी कई जनजाती के लोग मिट्टी के बर्तन में खाना पकाते हैं. इससे खाने में सुगंध और स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही इससे ऐसे पोषक तत्व मिलते हैं, जो कई बीमारी को शरीर से दूर रखते हैं. आयुर्वेद के मुताबिक, मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने से शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं. इसके अलावा पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी मदद मिलती है.       

स्टील बर्तन के ये हैं फायदे 

स्टील बर्तन का यूज आजकल हर कोई करता है क्‍योंकि इसमें खाना पकाना बहुत आसान होता है. ये ना ही ठंडे से क्रिया करते हैं और ना ही गर्म से.

 
 '