गाजीपुर एंबुलेंस में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र के बहुरा गांव से गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर आशा उसे एंबुलेंस से लेकर अस्पताल जा रही थी। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
आशा कार्यकत्री पूजा देवी ने बताया कि परिजनों के सूचना पर 102 एंबुलेंस का कॉल कर बुलाया गया। ईएमटी भान प्रताप और चालक कन्हैया लाल बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। जहां पर मंजू पत्नी सूरज प्रसव पीड़ा से पीड़ित है।
जिसको आशा कार्यकर्ता के साथ एंबुलेंस में बैठा कर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलें। लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ जाने ईएमटी भान प्रताप ने आशा के सहयोग से एबुंलेंस में प्रसव कराया गया। इसके बाद जच्चा व बच्चा को सीएचसी खानपुर पहुंचे। जहां जच्चा बच्चा स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने ईनटी व आशा को बधाई दिया।