करोड़ों के गबन का इनामियां अपराधी उपेंद्र राय गाजीपुर पुलिस की पकड़ से दूर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रिटायर्ड आईएएस समेत कई अधिकारियों और कारोबारियों से धोखाधड़ी करने वाले गाजीपुर निवासी उपेंद्र राय को इनामियां बनाने के बाद पुलिस अभी उसे पकड़ नहीं पाई है। हाईप्रोफाइल इस मामले में मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी पुलिस की पहुंच से दूर है। अंधेरे में तीर चला रही पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित परेशान हैं और पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे से जालसाजों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
करीमुद्दीनपुर थाने में मुंबई निवासी कारोबारी राहुल शर्मा ने पिछले दिनों गोड़ऊर निवासी उपेंद्र राय के अलावा उसकी पत्नी मयूरी राय, पिता प्रदीप राय और साली सृष्टि राय के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का काम दिलाने के एवज में 52 लाख रुपए की ठगी की थी।
मामले में उपेंद्र राय की साली सृष्टि राय और पिता प्रदीप राय की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। कोर्ट ने उपेंद्र राय, उनकी पत्नी और उनकी मां के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था। उपेंद्र राय समेत तीनों के खिलाफ 82 की कार्रवाई और 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हो चुका है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी।
पुलिस हाथ पर हाथ धरे हैं जबकि जालसाज उपेंद्र राय का गाजीपुर आने जाने की चर्चा हो रही है। बताया गया कि वह अपने वकील के संपर्क में है और पिछले दिनों गाजीपुर भी आया था। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से उठते सवालों पर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हैं।