Today Breaking News

ताजपुर कुर्रा गांव में बिहार सीमा पर खुली पुलिस चौकी, आपराधिक घटनाओं में आएगी कमी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बिहार को जोड़ने वाले ताजपुर कुर्रा गांव में शासन के निर्देश पर पंचायत भवन में नई पुलिस चौकी खोली गई है। पुलिस चौकी का शुभारंभ दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ सिंह ने किया।

काफी समय से की जा रही थी मांग

यूपी-बिहार के बॉर्डर पर स्थित करीब 6 गांवों से होकर आने-जाने वाले आम व संदिग्ध लोगों पर निगरानी के लिए पुलिस चौकी खोले जाने की मांग पिछले कई दशकों से की जा रही थी। चौकी खोले जाने के बाद लोगों ने सुरक्षात्मक दृष्टिगत राहत महसूस की है।

9 गांवों के लोगों को मिलेगी मदद

पुलिस के अनुसार बिहार बार्डर पर पुलिस चौकी खोले जाने के बाद सीमा पर स्थित 9 गांव में शान्ति सुरक्षा की जिम्मेदारी बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी। इससे लोगों को दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। ग्रामीण खुद को अब सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस नवनिर्मित पुलिस चौकी से किसी भी तरह की गतिविधियों पर निगरानी आसानी से हो सकेगी। उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार को चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा यहां 6 कांस्टेबल की तैनाती की गई है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि इस चौकी के अन्तर्गत चित्रकोनी, सरैला, ताजपुर कुर्रा, जबुरना, सिहानी, सेंदुरा, मिर्चा, कुसी सहित भक्सी गांव शामिल किए गए हैं। चौकी प्रभारी ने अराजकतत्वों को चेताया कि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में खलल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

'