Today Breaking News

विस्थापित किसानों के डिप्लोमाधारी बच्चों को जेवर एयरपोर्ट पर मिलेगी नौकरी - CM योगी आदित्यनाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि के दूसरे चरण के लिए भी सरकार किसानों की जमीन आपसी सहमति पर ही लेगी। साथ ही आश्वास्त किया है कि जिन विस्थापित किसानों के बच्चे एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस का डिप्लोमा प्राप्त कर लेंगे, उन्हें जेवर हवाईअड्डे पर ही नौकरी मिल सकेगी। यही नहीं, परियोजना के लिए जमीन दे रहे किसान जहां चाहेंगे, उन्हें वहां विकास कराकर बसाया जाएगा।

जेवर के किसान रहें खुशहाल, यही प्रयास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने कहा कि जेवर के किसान खुशहाल रहें, हमारा यही प्रयास है। अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां से विस्थापित होने वाले किसानों को जहां वह चाहते हैं, वहीं बसाया जाए।

जेवर के बच्चों को मिलेगा रोजगार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वहां धार्मिक स्थल, स्कूल, कालेज, खेल का मैदान, ओपन जिम, बाजार की व्यवस्था हो। इससे वहां के लोग अपने सपनों को साकार कर सकेंगे और विकास की परियोजनाओं में बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे। साथ ही अगर एक परिवार में दो, तीन, चार या उससे अधिक भाई हों तो उन्हें एक ही जगह बसाया जाए। सीएम योगी ने कहा कि जेवर के बच्चों को रोजगार मिले, इसके लिए वहां कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाए। अगर वहां के बच्चे एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस का डिप्लोमा प्राप्त कर लेंगे तो उन्हें जेवर एयरपोर्ट पर ही नौकरी मिल सकेगी।

जेवर के आगे फेल हो जाएंगे नोएडा व ग्रेटर नोएडा

उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमें कुल 3300 एकड़ जमीन उपलब्ध हुई थी। इसके लिए किसानों के आभारी हैं। लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय था। लोग पूछते थे कि यह कैसे किया तो मैं उन्हें बताता हूं कि मैंने किसानों से खुद बात की और प्रदेश के विकास का यह काम आसानी से हो गया। योगी ने कहा कि आज जेवर में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, हाईस्पीड ट्रेन और मेट्रो है। आने वाले समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा, जेवर के सामने फेल हो जाएंगे। बैठक में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी उपस्थित थे।

पीएम मोदी करेंगे हवाईअड्डे का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में एक समय अपराध चरम पर था, भट्टा परसौल जैसी घटना हुई थी, वह आने वाले समय में सबसे विकसित क्षेत्र होगा। हवाईअड्डे का निर्माण समय पर होगा और जैसे इसके शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाया था, वैसे ही उद्घाटन के कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री को बुलाया जाएगा।

गदगद किसान बोले, क्षेत्र को मिलेगी नई पहचान

किसान समय मोहम्मद ने कहा कि जब से सीएम योगी आदित्यनाथ का शासन आया है, हमारे यहां शांति है। अब जेवर में कहीं अपराध की घटनाएं नहीं होती हैं। यह एयरपोर्ट हमारे क्षेत्र को नई पहचान देगा। इसके लिए मैं सीएम योगी का आभारी हूं। निवेदन है कि हमें जहां भी बसाया जाए, वहां हमारे बच्चों के लिए अच्छे स्कूल और कालेज जरूर खोले जाएं।

विकास के लिए जमीन देने को तैयार

किसान हंसराज सिंह ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए जब जमीन अधिग्रहण को लेकर सहमति नहीं बन रही थी, तब मेरी सीएम योगी से मुलाकात हुई थी। इस दौरान प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर जो बात कही थी, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ और प्रदेश के विकास के लिए मैं अपनी जमीन देने को तैयार हो गया।

एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से बढ़ेगा रोजगार

किसान रविंद्र मुखिया ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से रोजगार बढ़ेगा। इसके लिए मैं सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं। मेरा निवेदन है कि हमें जब शिफ्ट किया जाए तो हमारे गांव के युवाओं को रोजगार मिले, इसका ध्यान रखा जाए। किसान कुंवर पाल सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए निवेदन किया कि हमें जहां शिफ्ट किया जाए, वहां हमें व्यवस्थित तरीके से बसाया जाए। एक गांव या रहवासी इलाके में जो सुविधाएं होती हैं, वो हमें प्राप्त हों।

'