गाजीपुर-बलिया वालों को छठ स्पेशल ट्रेन का तोहफा, वाराणसी से होकर गुजरेगी छपरा-पनवेल छठ एक्सप्रेस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन छठ यात्रियों की सुविधा के लिये छपरा-पनवेल -छपरा के मध्य छठ पूजा विशेष एक्सप्रेस का संचालन करेगा। छठ पूजा विशेष गाड़ी संख्या 09193 छपरा से मंगलवार 1 नवम्बर को और छठ पूजा विशेष गाड़ी संख्या 09194 पनवेल से बुधवार 2 नवम्बर को एक ट्रिप में चलाई जाएगी। इससे छठ पूजा के लिए घर आए लोगों को वापस लौटने में सहूलियत मिलेगी।
इस रूट के इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09193 छपरा –पनवेल छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचालन मंगलवार 1 नवम्बर को छपरा से शाम 3:20 बजे, बलिया से 04:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 06:05 बजे, वाराणसी जंक्शन से 07:50 बजे, बनारस से 08:05, प्रयागराज से 10:40 बजे, दूसरे दिन सतना से सुबह 2:20 बजे, कटनी से 03:35 बजे, जबलपुर से 05:00 बजे, इटारसी 08:55 बजे, भुसावल से दोपहर 01:25 बजे, नासिक रोड से 05:00 बजे छुटकर शाम 09 :00 बजे पनवेल पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09194 पनवेल –छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचालन बुधवार 2 नवम्बर को पनवेल से रात 10:50 बजे प्रस्थान कर निर्धारित स्टेशनों स होते हुए तीसरे दिन प्रयागराज जंक्शन से भोर में 02:05 बजे, बनारस से 04:00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 04:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06:00 बजे, बलिया से 07:05 बजे छुटकर 08:50 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।