Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण से राशियां होंगी प्रभावित, ग्रहण से मेष को कष्ट, जानें अपनी राशि का हाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Chandra Grahan Time: खग्रास चंद्र ग्रहण कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के दिन आठ नवंबर 2022, मंगलवार को होने जा रहा है। यह भारत समेत एशिया, आस्ट्रेलिया, अटलांटिक समुद्री क्षेत्र, दक्षिण उत्तरी अमेरिका आदि स्थानों में दिखाई देगा। ऐसे में 12 राशियों पर इस ग्रहण का प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रकार के होंगे। नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष में विधान बताया गया है।
विश्व में खग्रास चंद्रग्रहण का प्रारंभ भारतीय मानक समयानुसार शाम 3:46 पर होगा तथा मोक्ष शाम 6:19 पर होगा। काशी में यह ग्रहण ग्रस्तोदित खग्रास चंद्रग्रहण के रूप में दृश्य होगा। काशी में ग्रहण का प्रारंभ शाम 5:10 पर तथा मोक्ष शाम 6:19 पर होगा। यह ग्रहण भरणी नक्षत्र तथा मेष राशि पर लग रहा है। इसका सूतक ग्रहण काल से नौ घंटे पूर्व से प्रारंभ हो जाएगा।
आचार्य वराहमिहिर के अनुसार एक मास में दो ग्रहण लगने के कारण यह ग्रहण शारदधान्य के विनाश का कारण होगा। मेष राशि में ग्रहण होने के कारण पांचाल (रुहेलखंड), कलिंग (गंगा से गोदावरी तक का क्षेत्र), कंबोज (कश्मीर से हिंदूकुश तक) क्षेत्र के नागरिक तथा शस्त्र और अग्नि से जीविका चलाने वाले व्यक्तियों को पीड़ा होगी।भरणी नक्षत्र और मेष राशि पर ग्रहण इस बार होने से जप, दान और हवन फलदायी होगा।
ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि के लिए घात, वृष के लिए हानि, मिथुन के लिए लाभ, कर्क के लिए सुखदायक, सिंह के लिए मान नाश कारक, कन्या के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट देने वाला, तुला के लिए स्त्री को पीड़ा, वृश्चिक के लिए सुख, धनु के लिए चिंता, मकर के लिए व्यथा, कुंभ के लिए श्री और मीन के लिए क्षति देने वाला है।
बोले ज्योतिषाचार्य
जिन व्यक्तियों के लिए ग्रहण का फल अच्छा नहीं है उन्हें ग्रहण नहीं देखना चाहिए और ग्रहण काल में ईश्वर का ध्यान तथा जप करना लाभदायक होगा। ग्रहण काल में सिद्धियों की प्राप्ति के लिए जप, दान तथा हवन आदि का विशेष फल होता है। - प्रो. अमित कुमार शुक्ल, अध्यक्ष, ज्योतिष विभाग, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय।