हाईवे पर कोचिंग से लौटते छात्र को कार ने रौंदा, मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-गाजीपुर गोरखपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह कोचिंग से लौटते छात्र को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से छात्र साइकिल समेत सड़क पर दूर जा गिरा और सिर समेत कई जगह चोटें लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास जुटे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी फिर एंबुलेंस मंगाकर घायल को अस्पताल लेकर गए। छात्र ने अस्पताल की राह में ही दम तोड़ दिया और जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शनिवार की सुबह हाईवे पर हादसे का शिकार होने वाला बालक हैदरगंज निवासी प्रिंस कुमार पुत्र बलराम (10) कक्षा 4 का छात्र था और अपने दो भाई बहनों में बड़ा था। वह कोचिंग करने के लिए एक शिक्षक के पास जाता था और शनिवार को भी रोज की तरह कोचिंग पढ़कर घर की ओर लौट रहा था।
हाईवे पर साइकिल लाते ही गाजीपुर की ओर से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और साइकिल सवार को तेज टक्कर मार दी। कार की टक्कर के बाद सिर के बल सड़क पर से टकराया और काफी दूर तक साइकिल सहित जा गिरा। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा प्रिंस को घायलावस्था में मऊ स्थित चिकित्सालय में ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कार चालक दुर्घटना के बाद कार लेकर फरार हो गया, लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन बाद में वह दूर निकल गया। घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर रोने बिलखने लगे। वहीं बालक की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया। मटेहु पुलिस चौकी प्रभारी कौशलेन्द्र प्रताप सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि परिजनों के तरफ से कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।