Today Breaking News

गोरखपुर-दादर व नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में अभ्यर्थियों का कब्जा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पीईटी (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) के अभ्यर्थियों की भीड़ का असर रेलवे और रोडवेज स्टेशनों पर दिखा। कैंट स्टेशन पर (वाराणसी जंक्शन) से गुजरने वाली गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस और नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में अभ्यर्थियों का पूरी तरह से कब्जा था। यात्रियों की शिकायत पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन की वातानुकूलित बोगियों से अभ्यर्थियों को नीचे उतारा।

इधर, लड़कों से अपनी सीट खाली कराने को लेकर यात्रियों से काफी तकझक हुई। कुछ ऐसी ही शिकायतों से पूरे दिन आरपीएफ और जीआरपी के कर्मचारियों के फोन की घंटियां बजती रहीं। बनारस स्टेशन (मंडुआडीह स्टेशन) और वाराणसी सिटी स्टेशन पर भी कुछ ऐसा ही हाल था। जहां सीटों को यात्रियों ने कब्जा कर लिया था, वहीं वह खिड़कियों आदि से ट्रेनों में घुसते नजर आए। दूर तक दिख रहे भीड़ का आलम यह रहा कि कुछ यात्रियों ने यात्रा रद करने में भलाई समझी। अभ्यर्थी ट्रेन व बस में लटकर भी गए।

दूसरे रूट की गाड़ियों में कटौती

इधर दोनों पाली की परीक्षा छूटने के बाद कैंट स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसे नियंत्रित करने के लिए खुद क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने मोर्चा संभाला। अत्यधिक दबाव वाले मार्गों पर दूसरे रूट की गाड़िया लगाई गईं। गोरखपुर, लखनऊ, रायबरेली, शक्तिनगर, आजमगढ़, प्रयागराज, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, चंदौली सहित सोनभद्र रूट की गाड़ियों में ज्यादा दबाव था।

चलाई गई परीक्षा स्पेशल ट्रेन

अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन की ओर से शनिवार को विशेष ट्रेन चलाने का त्वरित निर्णय लिया गया। इसी क्रम में गाड़ी संख्या -05109 वाराणसी सिटी स्टेशन से रात्रि 11.30 बजे देवरिया सदर के लिए प्रस्थान हुई। गाड़ी संख्या 05130 को वाराणसी सिटी स्टेशन से रात्रि 11.30 बजे गोरखपुर रवाना किया गया। गाड़ी संख्या - 05158 वाराणसी सिटी स्टेशन से शाम सात बजे बलिया के लिए रवाना हुई। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या - 04265 वाराणसी - प्रतापगढ़ - रायबरेली - लखनऊ स्पेशल ट्रेन रात्रि 10.30 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से प्रस्थान हुई।

'