गाजीपुर में युवाओं ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरूवार को देर शाम कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्राम सभा खलिसापुर के हनुमान मंदिर से यादव मोड़ जंगीपुर तक निकाले गए कैंडल मार्च में धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन के शोक सभा में ग्रामवासी उपस्थित हुए और धरती पुत्र अमर रहे के नारे लगाए।
कैंडल जुलूस में शामिल संतोष सिंह यादव (पूर्व क्षेत्र पंचायत), रविंदर यादव, संतोष यादव, छात्र नेता कमलेश यादव, अभिषेक यादव(रीषु), कृष्णा, अनुराग, बहाल यादव, रुपेश कुमार, कृष्णा लालू यादव, रंजीत सिंह, अभिजीत सिंह, कन्हैया सिंह, अवधेश कुमार, कृष्णा,सिद्धार्थ, संदीप, यादव समेत ग्राम सभा के युवाओं ने एक साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
वहीं सपा के संस्थापक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दिलदारनगर में सपा नेताओं ने देर शाम दो मिनट का मौन रख मुलायम को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर जमानिया विधायक प्रतिनिधि मन्नु सिंह, अनिल यादव श्रवण कुमार, प्रवीण जायसवाल, अबुबकर खां, उमेश, मिथलेश यादव, मेराज खां, राम दयाल पासवान, श्याम बाबू चौरसिया व अजय गुप्ता आदि सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नु सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह मुख्यमंत्री रहे या देश के रक्षा मंत्री उनका व्यवहार हमेशा एक सा रहा। नेता जी का समाजिक जीवन हो या पारिवारिक जीवन सब को जोड़कर चलने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक राजनेता थे। उनके निधन से भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति हुई है।
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा समाजवाद को बढ़ावा दिया। पार्टी में सर्व समाज को बिना किसी भेदभाव के सम्मान दिया। मुलायम सिंह यादव ने हमेशा नौजवानों, दबे, कुचले लोगों का साथ दिया और पिछड़ों की लड़ाई लड़ी। भारत की राजनीति में मुलायम सिंह यादव के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे, लेकिन उनके अंदर पूरी सादगी भरी हुई थी।