संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज, डीएम ने झंडी दिखाकर किया रवाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज शनिवार से हो गया। गोराबाजार स्थित जिला चिकित्सालय से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व डा. आनंद कुमार मिश्रा ने आशा व आंगबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ हीं फॉगिंग, सेनेटाइजेशन, एंटीलार्वा छिड़काव के वाहनों को रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ हीं गाजीपुर में दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभाग, आशा, आगनवाड़ी घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी। उन्होने साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि सात अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
ऐसे में जेई, एईएस तथा अन्य संचारी व विषाणु जनित रोगो को लापरवाहीं न बरती जाय। सभी विभाग मिलकर इंसफेलाईटिस, मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनियां, कालाजार,डायरिया आदि संचारी रोगो से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करें। वहीं सभी संबंधित विभाग संयुक्त रूप से माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करें।
उन्होने कहा कि शहर से लेकर देहात तक संबंधित विभागों की ओर से साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन, एण्टीलार्वा का छिड़काव, पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का प्रयोग के साथ नालियों की सफाई करें। वहीं विभाग की ओर से झाड़ियो की कटाई, पशुओ एवं सुअर बाड़े के स्थानो पर साफ-सफाई एंव कीटनाशक दवाओ का छि़ड़काव कराया जाय।
तालाब व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से होना चाहिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री लोगों के घर-घर जाकर संपर्क करें। इस दौरान उनके स्वास्थ की जानकारी लेते हुए रोग से ग्रसित मरीजों को दवाएं भी उपलब्ध कराएं जायें। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. राजेश सिंह, आशा, आगड़वाडी कार्यकत्रीसहित स्वास्कर्मी मौजूद रहे।