गाजीपुर में अवैध अस्पतालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, नहीं मिला डॉक्टर, जवाब किया तलब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद क्षेत्र में अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में सोमवार को एसडीएम वीर बहादुर यादव टीम के साथ फील्ड पर निकले। उन्होंने एक निजी अस्पताल पर छापेमारी की। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टरों में अफरातफरी का माहौल रहा। झोलाछाप अपने-अपने अस्पतालों में ताला बंद करके मौके से फरार हो गए।
निजी अस्पताल के छापेमारी की कार्रवाई के संबंध में एसडीएम ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत पर श्री सत्य साईं नेत्र क्लीनिक पर जांच की गई है। जांच में अस्पताल पर कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं मिला। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि चिकित्सक किसी निजी कार्य से वाराणसी गए हुए हैं। उनको हिदायत दी गई की सभी कागजात के साथ चिकत्सक प्रभारी को स्पष्टीकरण दें।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि शिकायतकर्ता की शिकायत सही है या गलत है। कासिमाबाद क्षेत्र के आसपास क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक झोलाछाप चिकित्सकों का बड़े-बड़े अस्पताल संचालित हैं। इन पर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जांच टीम के साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल आदि मौजूद थे।