Today Breaking News

गाजीपुर में दीवाली पर ग्राहकों की पहली पसंद बने आकर्षक पैक, खूब डिमांड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में त्योहारों के सीजन में मिठाइयों की बिक्री बढ़ना स्वाभाविक है। ऐसे में स्वीट्स की दुकानों पर लोगों की भीड़ में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयां खरीदने वाले लोग अब आकर्षक पैकिंग की मांग भी कर रहे हैं। जिसको लेकर दुकानदारों द्वारा विशेष व्यवस्था भी की गई है। तरह-तरह के आकर्षक पैकिंग वाली मिठाइयां लोगों के आर्डर मुताबिक दी जा रही हैं।

कीमत 200 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक

मिठाई व्यवसायी सौरभ जायसवाल ने बताया कि विभिन्न प्रकार की मिठाइयों और ड्राई फ्रूट के अलावा ग्राहक आकर्षक गिफ्ट पैकिंग की भी मांग कर रहे हैं। जिस को ध्यान में रखकर हमारे यहां एक से बढ़कर एक गिफ्ट पैकिंग की व्यवस्था की गई है। जिसकी कीमत 200 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक है। उन्होंने बताया कि दीपावली में गिफ्ट पैकिंग वाली मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।

मालूम हो कि फेस्टिव सीजन में लोग मिठाइयों को गिफ्ट के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। इसके लिए आकर्षक गिफ्ट पैकिंग का चलन बढ़ता जा रहा है। वहीं ग्राहकों की मांग पर मिठाई कारोबार से जुड़े लोग तरह-तरह के नए प्रयोग करते हुए आकर्षक पैकिंग के साथ मिठाई और ड्राई फ्रूट्स ग्राहकों के लिए तैयार कर रख रहे हैं।

 
 '