Today Breaking News

अनुपमा शो में होगा मौत का तांडव, अनुज-अनुपमा की जिंदगी में आएगा बड़ा तूफान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा शो में इन दिनों जो ट्रैक चल रहा है उसमे आपने देखा है कि कैसे अब वनराज और पूरे शाह परिवार को पता चल गया है कि पाखी, अधिक के साथ होटल गई थी। वनराज को काफी झटका लगा है क्योंकि वह पाखी पर आंख बंद करके भरोसा करता था। वहीं बा पहले से ही इस वजह से बिस्तर पर पड़ी है और बापू जी तो सदमे में हैं। इन सबके बीच खबर आई है कि अब शाह परिवार में एक मौत होने वाली है। मेकर्स शो में थोड़ा और ट्विस्ट लाने के लिए शाह परिवार के किसी मेंबर का एंड कर रहे हैं। इस मौत के बाद पूरा परिवार टूट जाएगा।

सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट के मुताबिक शाह परिवार में एक सदस्य की मौत होगी जिसके बाद कहानी में एक टर्न आएगा। हालांकि वो सदस्य कौन है इस बारे में नहीं पता चल पाया है। शो की पूरी टीम काफी ध्यान रख रही है कि इस बारे में किसी को पता नहीं चले ताकि दर्शकों का सस्पेंस खराब ना हो।

अनुपमा-अनुज की लाइफ में आएगा बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौत के बाद अनुज और अनुपमा की जिंदगी बदल जाएगी। उनकी लाइफ पर इसका सबसे बड़ा असर पड़ेगा। अब उनकी लाइफ में होगा क्या ये तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा।

अनुपमा जाएगी कॉलेज

वहीं खबर यह भी आ रही है कि अनुपमा अब कॉलेज जाना शुरू करेगी। वह फाइनेंस की पढ़ाई करने जाएगी। अनुज इस दौरान उसका पूरा सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं कॉलेज जाकर जब फाइनेंस की पढ़ाई अनुपमा कर लेगी तब उनका एक जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन होगा जो फैंस को चौंकाने वाला होगा।

वह बा, वनराज, पाखी और तोषू के उन तानों को याद करेगी जो उसके कम पढ़े-लिखे होने की वजह से ये चारों उसे देते थे।

'