शाह हाउस पहुंचते ही बदल गई किंजल, अब लेगी पारितोष से बदला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा टीवी शो में इस वक्त किंजल और पारितोष के ट्रैक पर फोकस है। किंजल अनुपमा के घर से जा चुकी है तो अनुपमा अब अपनी गृहस्थी पर ध्यान दे पाएगी। वहीं किंजल चुपचाप कपाड़िया हाउस छोड़कर चली तो गई है लेकिन इतनी जल्दी पारितोष के गुनाह माफ नहीं करेगी। अब किंजल का बदला हुआ रूप देखकर तोषू भी दंग रह जाएगा।
बदल जाएगी किंजल
पारितोष के अफेयर का पता लगने के बाद किंजल उसे माफ नहीं कर पा रही। हालांकि उसके शाह हाउस लौटने का फैसला अनुपमा को चौंका रहा है। उसके घर आने पर पारितोष नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करेगा लेकिन किंजल उसे अपने और बेटी के पास नहीं आने देगी। किंजल के वापस आने के बाद पारितोष दिखाएगा कि उसे अपने किए पर पछतावा है लेकिन किंजल पर इन सबका फर्क नहीं पड़ेगा। अब किंजल पारितोष से बदला लेती दिखेगी।
अनुज-अनुपमा के लिए फिर मुसीबत
शाह हाउस लौटने के बाद किंजल बेटी की जिम्मेदारी से भी फ्री हो जाएगी। वह पारितोष और बेटी की फिक्र किए बिना अपनी जिंदगी एंजॉय करती दिखेगी। पारितोष किंजल से कहेगा कि उसे पास्ट को भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए। वहीं किंजल गुस्से में उससे सवाल करेगी कि उसे पता भी है कि उसने अपने रिश्ते के साथ क्या किया है। किंजल परी से भी पारितोष को दूर करेगी। पारितोष इन सबका दोषी अनुपमा को मानेगा। इस बीच अनुज और अनुपमा के ऊपर एक नई मुसीबत आने वाली है। नवरात्रि पर अनाथालय वाले आकर अनुज और अनुपमा से अनु को वापस लेने की मांग करेंगे। अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि अनुज और अनुपमा अनु को साथ कैसे रख पाएंगे।