गाजीपुर में घटिया निर्माण पर चला बुलडोजर, लोगों ने जताया आभार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर नगर पंचायत द्वारा नगर में कराए जा रहे घटिया निर्माण की खबर "सरकारी निर्माण में उड़ रही मानक की धज्जियां" शीर्षक से आज प्रकाशित किया गया था। जिसके कुछ घंटे बाद ही खबर का संज्ञान लेते हुए, अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। जांच में निर्माण घटिया पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।
खबर के कुछ घंटों बाद ही घटिया निर्माण पर चला बुलडोजर
गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर को सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 4 में लाखों रुपए से कराए जा रहे घटिया नाली की खबर प्रकाशित हुई थी। जिसमें ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में खुलेआम घटिया ईंट और पाउडर जैसी गंगा की सफेद बालू के प्रयोग की बात सामने आई थी। इस पर स्थानीय लोगों ने भी घटिया निर्माण कार्य के विरोध में आक्रोशित जताया था। कहा था कि हम मौके पर अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि उनसे इस घटिया निर्माण की शिकायत कर सकें।
सभासद ने भी की थी घटिया निर्माण की शिकायत
लेकिन घटिया निर्माण शुरू होने के कुछ दिन बाद भी मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी झांकने नहीं पहुंचा। सभासद सुनील यादव ने भी उक्त निर्माण कार्य को घटिया बताते हुए, कहा था कि मामले की शिकायत जेई और अधिशासी अधिकारी से की गई। लेकिन अब तक अधिकारियों ने घटिया निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया। सभासद ने ऐसे निर्माण कार्यों को नगर निधि का दुरुपयोग बताया था।
लोगों ने अधिशासी अधिकारी का जताया आभार
घटिया निर्माण को तोड़े जाने के बाद निर्माण स्थल के आसपास के लोगों ने इसके लिए अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि अच्छा हुआ कि समय रहते ही घटिया निर्माण कार्य को ध्वस्त करा दिया गया। अन्यथा इस घटिया निर्माण का भोगदंड बाद में हमें ही भोगना पड़ता।