गाजीपुर में धान खरीद की तैयारियों में जुटा प्रशासन, 122 केंद्र खोलने का लक्ष्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में आगामी धान खरीद वर्ष 2022-23 के लिए धान खरीद की तैयारियों की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने समीक्षा बैठक की। डीएम ने बताया कि धान खरीद के लिए जिले को कुल 122 क्रय केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। गत वर्ष जनपद में कुल 131 क्रय केन्द्र संचालित थे।
गतवर्ष विपणन शाखा के संचालित 31 केन्द्रों के सापेक्ष इस वर्ष 31 क्रय केन्द्र, पीसीएफ के 15 केन्द्रों के सापेक्ष 14 केन्द्र, पीसीयू के 40 केन्द्रों के सापेक्ष 10 केन्द्र, भारतीय खाद्य निगम के 1 केन्द्र के सापेक्ष 1 केन्द्र समेत कुल 56 केन्द्र अनुमोदित हुए हैं। डीएम ने सभी एजेन्सियों को गतवर्ष संचालित केन्द्रों का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। सचिव मंडी समिति ने बताया गया कि जनपद में कुल 65 पावर डस्टर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त 65 पावर डस्टर और एनॉलिसिस किट शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी। चावल मिलों का पंजीयन व सत्यापन के सम्बन्ध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि कुल 53 राइस मिलों में 38 राइस मिलों में ब्लेन्डर और सार्टेक्स उपलब्ध हैं।
भण्डारण व्यवस्था के सम्बन्ध में एफसीआई के डिपो प्रबन्धक ने बताया कि जनपद में निगम के पास देवकठिया 10,000 मीट्रिक टन नियमित भण्डारण क्षमता उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त गत वर्ष लगभग 18,000 मीट्रिक टन अतिरिक्त भण्डारण क्षमता सृजित करते हुए सीएमआर का भण्डारण कराया गया था। यूसुुफपुर मंडी परिसर में एसडब्लूसी द्वारा 5,000 मीट्रिकटन का गोदाम निर्माणाधीन है। गतवर्ष के सभी गोदामों का शीघ्र चिन्हांकन करते हुए यूसुफपुर मंडी में निर्माणाधीन गोदाम को 15 नवम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।