असलहों के साथ दो युवक गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान हुई कार्रवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के धर्मपुरा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को दो अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अजीत राय उर्फ गोलू एवं नितेश राय थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के रहने वाले हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि थाना के एसआई विकास सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत़ में भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान में धर्मपुरा मोड़ पर पहुंचे। जहां दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खडे़ दिखे। पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा।
आर्म्स एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
तलाशी लेने पर अजीत के पास 315 बोर का अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस और नीतेश के पास 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में अम्बुज मित्रा,जितेश आदि कांस्टेबल शामिल रहे।
पहले से दर्ज आपराधिक मामले
नितेश राय के ऊपर पहले से आपराधिक मामला दर्ज है। साल 2022 में ही इसके ऊपर भांवरकोल थाने में आर्म्स एक्ट का मुकदमा कायम किया गया था। वहीं दोनों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान कारतूस और अवैध असलहा को जब्त किया है ।