गाजीपुर में बीएसए ने स्कूलों का किया निरीक्षण, प्रधानाध्यापक और शिक्षक का रोका वेतन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के द्वारा रेवतीपुर ब्लाक के 4 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसमें सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय तिलवा का निरीक्षण किया गया। जहां नामांकन 110 के सापेक्ष केवल 60 छात्रों की उपस्थिति पाई गई।
प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राय और सहायक अध्यापक अजीत खरवार हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित थे। विद्यालय में काफी अव्यवस्था थी, बाद में दूरभाष पर वार्ता कर प्रधानाध्यापक को बुलाया गया। विद्यालय की किसी भी पंजिका को पूर्ण नहीं पाया गया। इन सारी कमियों को दूर करने के निर्देश के साथ प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राय एवं सहायक अध्यापक अजित खरवार के अनुपस्थिति का वेतन बाधित कर दिया गया।
कम उपस्थिति पर दी चेतावनी
इसके बाद बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नवली, प्राथमिक विद्यालय नवली प्रथम एवं नवली द्वितीय का निरीक्षण किया। वहां भी कम उपस्थिति को लेकर के चेतावनी जारी दी एवं कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय नौली प्रथम में मैदान में पड़ी गंदगी की विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर बीएसए ने सफाई भी की।
ऑनलाइन पढ़ाई भी हुई आसान
इसके साथ ही बीएसए ने स्कूली बच्चों के बीच क्यूआर कोड का प्रयोग कर आसान पद्धति से पढ़ाई की जानकारी भी दी। बताया कि क्यूआर कोड से सरकारी स्कूलों की शिक्षा पद्धति सरल और रुचिकर हो गई है। इस कोड की वजह से सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था अब कॉन्वेंट स्कूलों से कदमताल कर रही है। ऑनलाइन पढ़ाई भी आसान हो गई है।