गाजीपुर में डेंगू के 45 नए मरीज मिले, मचा हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को डेंगू की जांच रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बीएचयू से एलाइंजा जांच रिपोर्ट में 45 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अब तक डेंगू के कुल 69 मरीज मिल चुके हैं।
जिनमें 20 से 40 वर्ष की आयु वाले सबसे अधिक डेंगू पीड़ित मिले हैं। इसमें सिर्फ तीन मरीजों का जिला में चल रहा है, जबकि अन्य मरीजों का इलाज गैर जनपदों में चल रहा है। जिला अस्पताल में प्लेटलेट्स व प्लाज्मा चढ़ाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम में बदलाव होने के साथ ही अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम ठंडा होने के बाद अब मच्छर भी पहले से अधिक पनपना शुरू हो चुके हैं। जिसके चलते लोग तेजी से मच्छरों का शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर माह सर्वे किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 85 लोगों के एलाइजा के सैंपल लेकर बीएचयू में जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 72 की रिपोर्ट में 69 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि जिले में अभी तक किसी की भी डेंगू के कारण मौत नहीं हुई है। जिले में जिस क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव मिल रहा है नगर परिषद वहां पर फॉगिंग कर रहा है। नगर परिषद कर्मचारी हर रोज दो से तीन स्थानों पर फॉगिंग कर रहे हैं।