Today Breaking News

गाजीपुर में सामाधान दिवस में 356 शिकायती पत्र में 30 का निस्तारण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर शासन के निर्देश पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य समाधान दिवस सेवराई तहसील परिसर में डीएम आर्यका अखौरी व एसपी रोहन पी बोत्रे ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान अधिकारियों को शिकायतों का निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिले के सभी तहसीलों में कुल 356 शिकायती पत्र आई, जिसमें से 30 शिकायती पत्रों का निस्तारण कर अन्य मामलों को संबंधित अधिकारियों को भेज कर निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिया गया।

डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि भूमि व चकरोड़ विवाद का राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर निस्तारण कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। वहीं भू राजस्व के मामले में भी लेखपाल व कानूनगों को सहीं तरीके निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। 

तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें 36 शिकायत प्रार्थना पत्रों में चार का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जमानियां में एसडीएम की अध्यक्षता में 57 शिकायती पत्र में एक मामले का निस्तारण जबकि 56 मामलों को संबंधित के भेजा गया। सैदपुर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 48 शिकायत पत्रों में तीन का निस्तारण, मुहमम्दाबाद में 32 शिकायती पत्रों में 04 का निस्तारण, तहसील सदर में 21 शिकायती पत्रों में आठ का निस्तारण, जखनियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 66 शिकायती पत्रों में तीन का निस्तारण किया गया। 

मुख्य समाधान दिवस पर डीएम आर्यका अखौरी ने शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सार्वजनिक भूमि, तालाब, सरकारी भूमि, ग्राम समाज के भूमि पर अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। उन्होने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को तीन दिन में निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया। इसमें लापरवाहीं बरतने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद सिंह, डीएफओ, तहसीलदार सेवराई सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

'