Today Breaking News

गाजीपुर में दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र पर 2.2 लाख की लूट का खुलासा नहीं होने पर आक्रोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह बाजार स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट का खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। घटना का आज चौथा दिन है। हालांकि, थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस खुलासे के नजदीक है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

बता दें कि नसीरपुर गांव निवासी कमलेश मौर्या ने नायकडीह बाजार में कटरे के द्वितीय तल पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोला है। गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र पर कुछ ग्राहक पैसे जमा करने और निकालने आए थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक काउंटर के पास पहुंचे और दरवाजे का शीशा तोड़कर काउंटर पर रखा दो लाख दो हजार रुपए लेकर जलालाबाद की तरफ भाग गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसओ शैलेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा व एसओजी टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। घटना के समय मौजूद लोगों के घर जाकर भी पुलिस टीम ने पूछताछ की है। थाना प्रभारी शैलेश मिश्र ने बताया कि लूट कांड में आरोपियों की तलाश जारी है। बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा।

'