गाजीपुर में डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए बना स्पेशल-वार्ड, 11 बेड रिजर्व रखे गए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के बरूइन में स्थित सामुदायिक चिकित्सालय में महकमें ने डेंगू व स्वाइन फ्लू से ग्रसित आने वाले हरेक मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है, ताकि उनका उपचार समय से बेहतर तरीके से हो सके। जमानियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डाक्टर आर के सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में स्वाइन फ्लू व डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। बताया कि इसको लेकर मातहतों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा चुके है।
उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए पांच बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया। वहीं,छह बेड का संचारी रोग वार्ड भी तैयार किया गया है। बताया कि चिकित्सालय में डेंगू, स्वाइन फ्लू व संचारी रोग से निपटने के लिए टीम बनाई गई है। इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्य डाक्टर आर के सिंह ने बताया कि तीस बेड के इस अस्पताल में11 बेड रिजर्व रख वहां डाक्टर अन्य ड्यूटी लगा दी गई है।
टीम लोगों को कर रही जागरूक
नगर से लेकर ग्रामीण स्तर तक डेंगू के मरीजों संख्या बढ़ने से विभाग की ओर से गठित टीम लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि सीएचसी व पीएचसी पर डेंगू के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच किट से की जा रही है। जबकि इसमें पाजिटिव आने पर एलांइजा जांच के लिए बीएचयू में सैंपल भेज दिया जाता है। वहीं मरीज का इलाज चिकित्सकों की ओर से शुरू कर दी जाती है।
महकमें के कर्मचारी मुस्तैद
मालूम हो कि जमानियां क्षेत्र की आबादी करीब साढे तीन लाख है ,जहाँ लोगों के चिकित्सीय परीक्षण के लिए आठ पी एच सी व दो सी एच सी है ,जहाँ तैनात महकमें के कर्मचारी मुस्तैद है। डाक्टर आर के सिंह ने बताया कि डेंगू व स्वाइन फ्लू से बचाव को लेकर गावों में जागरूकता चलाया जाता है।