Today Breaking News

गाजीपुर यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय-बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया 17 सितम्बर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने भिक्षाटन करते हुए महंगाई, बेरोजगारी को लेकर विरोध जताया। दुल्लहपुर के चौहान मार्केट से हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रसियों ने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के बाहर लगी स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रतिमा तक जुलूस निकाला।

जिला सचिव जावेद आलम जिम्मी ने कहा की भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को देखते सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा की देश के अंदर बेरोजगारी इस कदर बढ़ी है कि लोग भीख मांगने को मजबूर है।

2024 में जनता देगी जवाब

जखनिया ब्लाक में जल शक्ति की भर्ती निकली है। जिसमें हाई स्कूल पास को रखना है। एक सरकारी हैंडपंप चेक करने पर बीस रुपए मिलेंगे। इस बीस रूपये की नौकरी से बच्चों के चाकलेट भी नहीं खरीदे जा सकते हैं। इस जन विरोधी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता मुहतोड़ जबाब देगी।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर दिवांशु पाण्डेय, अंशु प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, आशुतोष गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सेवादल गाजीपुर, ओमप्रकाश भारद्वाज जिला सचिव, राम मिलन चौहान विधानसभा अध्यक्ष जखनिया, सोनू यादव गोपाल जयसवाल, पिंटू राजभर, दसरथ चौहान, गोलू अहमद ,सतेंद्र यादव, अमित यादव उपस्थित रहे।साथ हो रेलवे और स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।

 
 '