Today Breaking News

दोपहर एक बजे आएंगे, पौने दो घंटे गाजीपुर जिले में रहेंगे सीएम योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन शुक्रवार को करीब एक बजे जनपद में होगा। वह करीब पौने दौ घंटे जनपद में रहेंगे।

राजकीय हेलीकाप्टर से जौनपुर से 12.50 बजे प्रस्थान करेंगे और जनपद के पुलिस लाइन में करीब एक बजे उतरेंगे। यहां से कार द्वारा पीजी कॉलेज गोराबाजार प्रांगण में बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण और जनसभा को संबोधित करने के बाद 2.40 बजे पुलिस लाइन पहुंचकर हेलीकाप्टर से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम के कार्यक्रम में भारी भीड़ सुनिश्चित हो: जिलाध्यक्ष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई।

संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जनता की खुशहाली, जन-जन के सम्मान और आर्थिक उत्थान व भ्रष्टाचार के खात्मे के संकल्प के साथ भाजपा नेतृत्व और प्रदेश सरकार काम कर रही है। उसका प्रभाव दिख रहा है। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में लोगों की भारी भागीदारी सुनिश्चित हो।

विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर भारी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंचे। इसका विशेष ध्यान होगा। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, सुनिता सिंह, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, अवधेश राय, महामंत्री ओमप्रकाश राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

'