संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त मदरसा शिक्षक सहित 2 गिरफ्तार, ATS और पुलिस कर रही पुछताछ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) से ताल्लुक रखने वाले संदिग्धों पर शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को आजमगढ़ से आई एटीएस ने स्थानीय पुलिस व खुफिया तंत्र के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शाहगंज में संचालित मदरसा के शिक्षक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया।
एटीएस की आजमगढ़ टीम को सुराग मिले थे कि सरपतहां के उसरौली गांव का 27 वर्षीय अबू हुफैजा पीएफआइ की गलत गतिविधियों में संलिप्त है। एटीएस की टीम एसटीएफ व खुफिया इकाई इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) के स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर उसरौली अबू हुफैजा के घर धमक पड़ी।
घर पर अबू हुफैजा के पिता आकिल अहमद व तीन लड़कियां मिलीं। इनमें उसकी सगी छोटी बहन, बड़ी बहन की बेटी व मामा की बेटी थी। अबू हुफैजा के बारे में पूछने पर आकिल ने बताया कि वह नजीराबाद (शाहगंज) में इदारा महदुल कुरान मदरसा में पढ़ाता है।
घंटों कड़ी पूछताछ की गई
पास में ही स्थित मिल्लतनगर में खेतासराय के बारा कलां निवासी दानिश का मकान किराए पर लेकर रहता है। आकिल को कस्टडी में लेकर टीम हुफैजा के किराए पर लिए मकान पर पहुंची। अबू हुफैजा घर पर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मौजूद था। घंटों कड़ी पूछताछ के बाद आरोपित को शांतिभंग की धारा में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा के लिए चालान कर दिया। इसी तरह दो वर्ष सहावें गांव के साजिद को पीएफआइ से जुड़ा होने के संबंध में हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, उसे भी एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
उधर, आजमगढ़ में एटीएस ने एक बार फिर जिले में दस्तक दी और एक व्यक्ति को उठाकर ले गई। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं था। चर्चा है कि जिसे उठाया गया है वह सिधारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
देश भर में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के सदस्यों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में जिले में भी एटीएस की सक्रियता की चर्चा दिन भर होती रही। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एटीएस ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो से एक युवक काे गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद दोबारा आई और तीन युवकाें से पूछताछ की थी।