गाजीपुर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ जताया विरोध, व्यापारियों ने DM को सौंपा ज्ञापन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला अधिकारी एमपी सिंह को सौंपा। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि को भेजे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि भारतवर्ष में ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार के कारण भारत के सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गाजीपुर के जिला अध्यक्ष अबू फखर खान ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20% विकास कर लागू किया जाये। साथ ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद किया जाए। उन्होंने एफडीआई पर अंकुश लगाने की मांग भी की।
कॉमर्शियल और घरेलू दरें हों बराबर
जिला मंत्री श्रीप्रकाश केसरी ने कहा कि बिजली की कार्मशियल दरें घरेलू के बराबर की जाएं। सर्राफा हॉलमार्क का कानून लागू है। हॉल मार्क की कमी की जिम्मेदारी व्यापारी पर डाल दी जाती है यह सरासर गलत है। उन्होंने व्यापारियों की पेंशन 3000 से 30,000 करने की मांग की। साथ ही आयकर की छूट की सीमा ढाई लाख से 5 लाख करने और 80जी में डेढ़ लाख की सीमा बढ़ाकर ढाई लाख करने की मांग भी की।
8 साल से नहीं बढ़ाया गया कमीशन
व्यापारियों को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और दुकान जलने पर 10 लाख की क्षतिपूर्ति बीमा दिए जाने की मांग व्यापारियों ने की है। पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन 8 साल से नहीं बढ़ाया गया है इसको डीजल प्रति लीटर 8 रुपए और पेट्रोल पर 10 रुपए किया जाए। इस दौरान मुख्य रुप से कमरुज्जमा आकाशदीप, अब्दुल फैजान, पप्पू गाजी, सलीम अंसारी, सोनू कुमार गुप्ता, सुधीर केसरी, इरफान अंसारी, संतोष वर्मा, अनुज वर्मा, सुप्रतिम बागची, प्रिंस अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।