Today Breaking News

गाजीपुर में स्वाट टीम पुलिस ने हेरोइन संग पति-पत्नी समेत तीन को किया गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वाट टीम व दिलदारनगर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दिलदारनगर के कुशी गांव के समीप 80 लाख 45 हजार रुपये के हेरोइन संग पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कुल 845 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। इस अवैध कारोबार के मांस्टरमाइंड नाबालिग पुत्र की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस की अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि यह सभी बिहार से हेरोइन लाकर जिले में सप्लाई करते थे। इसका राजफाश पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बाेत्रे ने अपने कार्यालय में पत्रकरों से बातचीत के दौरान की।

उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार की सुबह दिलदारनगर प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह और स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी हमराहियों संग दिलदारनगर क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच कुशी गांव के समीप तीन लोग दिखाई दिए।

आशंका के आधार पर पुलिस ने कुशी गांव के ही मंगला सिंह कुशवाहा, इसकी पत्नी मनकेशरी देवी के अलावा रीता देवी को हिरासत में ले लिया। इनकी तलाशी ली गई तो मंगला सिंह कुशवाहा के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस व 367 ग्राम हेरोइन, मनकेसरी के पास से 333 ग्राम और रीता के कब्जे से 115 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। इनके मोबाइल का सीडीआर निकालकर पुलिस अभी और जांच-पड़ताल कर रही है। एसपी ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।

 
 '